Arrow side icon

Respected Brother Jal Mistry (Age - 94) Ascends to Baba’s Subtle Region / श्रद्धांजलि – आदरणीय भ्राता जाल मिस्त्री जी (94) की बाबा के सूक्ष्म लोक में अवगमन

Social media Share icon
Monday, 08 September 2025
2025-09-Shantivan-Jal Mistry - 1.jpg

Dear Brothers and Sisters,

Om Shanti

It is with deep feelings that we share the news of the ascension of our respected Brother Jal Mistry (94) to Baba’s subtle region. A world-famous acoustician and devoted Rajyogi for over four decades, Jal Bhai was the visionary architect of the Gyan Sarovar Complex at Mount Abu, Universal Peace Hall - Pandav Bhawan , Diamond Hall & the Shantivan Campus at Talheti , and Godlywood Studio.The benefit of his invaluable services has reached service centers and other retreat centers in India and abroad.

His architectural genius, humility, and deep love for Baba’s Yagya have left an everlasting legacy. Due to Respected Ramesh Bhaiji’s association with him, I was closely connected to him for the past 30 years. In fact, he served as the chief consultant and planner for Godlywood Studio. With his guidance, I was able to form a planning committee which brought stalwarts from different fields related to Audio and Video into Godlywood Studio during its inception. Today, a big part of the influence and achievements of Godlywood Studio in Digital Media service that you see could only be attributed to him.

This close bond meant that even in his advanced age, he remained connected to Godlywood Studio as a guide, mentor, and well-wisher.


You had a deep and respectful bond with the revered Dadis, Didis, and senior brothers, and your meeting with Avyakt BapDada was truly unforgettable. In addition to the services of the Brahma Kumaris, Jal Bhai’s professional achievements were also remarkable. He designed many renowned theatres, opera houses, royal palaces for kings, and world-famous hotels and was deeply involved in the Film Industry. His work and reputation connected him with people of all faiths, taking him to many places and expanding his influence and goodwill worldwide.


His life was a shining example of creativity in the Father’s service, humility in greatness, and steadfastness in spirituality. His dedication will not be forgotten — by the BK family and by all those whose lives he touched.

We offer our loving tribute and heartfelt gratitude for his invaluable contributions to Baba’s Yagya and for the beauty, functionality, and inspiration he brought to the homes of God’s family. Surely, Baba has embraced him with immense love and pride.

With Warm Regards,
BK Harilal
Executive Director
Godlywood Studio

2025-09-Shantivan-Jal Mistry - 6.JPG

प्यारे भाईयों और बहनों,

ओम शांति !
हृदय में गहरी संवेदना के साथ हम यह समाचार साझा कर रहे हैं कि हमारे आदरणीय भ्राता जाल मिस्त्री जी (आयु-94) बाबा के सूक्ष्म लोक में पधार गए हैं। विश्वविख्यात ध्वनिविज्ञानी और चार दशकों से अधिक समय तक पूर्णत: ईश्वरीय कार्य प्रति समर्पित आदरणीय जाल भाई जी ,यूनिवर्सल पीस हॉल - पांडव भवन, माउंट आबू स्थित  ज्ञान सरोवर कॉम्प्लेक्स, तलहटी  स्थित  शांतिवन कैंपस, डायमंड हॉल और गॉडलीवुड स्टूडियो के दुरान्देशी शिल्पकार थे। उनकी अमूल्य सेवायों का लाभ देश-विदेश के सेवा केंद्र तथा अन्य रिट्रीट सेंटर को मिला हैं I

उनकी स्थापत्य प्रतिभा, विनम्रता और बाबा के यज्ञ के प्रति गहरी प्रेमभावना ने एक अमर अमिट  विरासत स्थापित की है। आदरणीय रमेश भाईजी के साथ उनके घनिष्ठ संबंध के कारण, मेरा उनसे पिछले 30 वर्षों से निकट सम्बन्ध रहा। वास्तव में, वे गॉडलीवुड स्टूडियो के मुख्य परामर्शदाता और प्लानर थे। उनके ही मार्गदर्शन में, मैं एक प्लानिंग कमिटी गठित कर सका जिसमें ऑडियो और वीडियो जगत के विभिन्न विशेषज्ञों स्टूडियो की स्थापना के समय से जुड़े हुए हैं । आज गॉडलीवुड स्टूडियो का डिजिटल मीडिया सेवा में जो प्रभाव और उपलब्धियां दिखाई देती हैं, उन सभी का बड़ा श्रेय उनको ही जाता है।
उनसे उस गहरे संबंध के कारण, उन्नत आयु में भी वे गॉडलीवुड स्टूडियो के लिए वे एक कुशल मार्गदर्शक, संरक्षक और शुभचिंतक के रूप में थे ।

आपका आदरणीय दादियों , दीदियों  एवं बरिष्ट भाईयों के साथ आपका अति गहरा सम्बन्ध था एवं अव्यक्त बापदादा के साथ हुआ मिलन अत्यंत अविस्मरणीय रहा है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं के अतिरिक्त, जाल भाई की पेशेवर उपलब्धियां भी अद्वितीय थीं। उन्होंने अनेक प्रसिद्ध थिएटर, ओपेरा हाउस, राजाओं के राजमहल, विश्व-प्रसिद्ध होटल डिज़ाइन किए एवं फ़िल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता रखा। उनके कार्य और प्रतिष्ठा ने उन्हें सभी धर्मों के लोगों से जोड़ा  जिससे वे अनेक स्थानों तक पहुँचे और उनकी ख्याति व सद्भावना विश्वभर में फैली हुई हैं ।

उनका जीवन सृजनात्मकता, महानता में विनम्रता और आध्यात्मिकता में अडिगता का  बेमिशाल उदाहरण हैं। उनकी सेवा एवं सेवा भावना को जिससे उन्होंने कितनो के जीवन का हृदय स्पर्श किया था को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

हम बाबा के यज्ञ में उनके अमूल्य योगदान को और परमात्म परिवार में उन्होंने जो सौंदर्य, कार्यकुशलता और प्रेरणा भरी हैं  उसके लिए हम उन्हें हृदय से कृतज्ञता से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सचमुच , बाबा ने उन्हें असीम प्रेम और गर्व से अपने स्नेह की बाँहों में समेटे हुए हैं।

सर्व प्रति सम्मान सहित,
बी के हरिलाल
कार्यकारी निदेशक
गॉडलीवुड स्टूडियो

    Language